बुधवार को ज्वालामुखी में धवाला के साथ एक निजी होटल में डाॅ. बिंदल ने गुप्त मंत्रणा की। इसके बाद पूर्व विधायक रमेश धवाला ने कहा कि डॉक्टर सभी की नब्ज देखते हैं।
देहरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को भाजपा से टिकट देने के बाद नाराज पूर्व विधायक रमेश धवाला से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुलाकात की। बुधवार को ज्वालामुखी में धवाला के साथ एक निजी होटल में डाॅ. बिंदल ने गुप्त मंत्रणा की।
इसके बाद पूर्व विधायक रमेश धवाला ने कहा कि डॉक्टर सभी की नब्ज देखते हैं। उन्होंने मेरी नब्ज देख ली है और दवाई भी दे दी है और अब राहत है। बीजेपी प्रदेश में पहले की तरह ही चुनाव में विजयी होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश में पहले की तरह ही चुनाव में विजयी होगी।
इससे पहले डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि धवाला का स्वभाव गर्म है, बाकी ऐसी कोई बात नहीं है। रमेश धवाला बीजेपी के वरिष्ठ थे, वरिष्ठ हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने 1998 के चुनाव में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सूत्रों के अनुसार डॉ राजीव बिंदल ने धवाला की नब्ज टटोल ली है और उन्हें मना लिया है। धवाला पूर्व की प्रेम कुमार धूमल सरकार में मंत्री रहे हैं। 2022 के चुनाव में उन्हें ज्वालाजी के बजाय देहरा से भाजपा ने टिकट दिया था।