
डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्य करते हुए नाहन में बिजली बोर्ड ने करीब 120 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं। बिजली बोर्ड द्वारा 150 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए थे। दरअसल पिछले लंबे से यह उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं करवा रहे थे। बिजली बोर्ड के एसडीओ महेश चौधरी ने बताया कि लंबे समय से यह उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं करवा रहे थे |
और इन उपभोक्ताओं के पास करीब 30 लाख रुपए की राशि बिजली बोर्ड की लंबित है। नोटिस के बाद बोर्ड द्वारा करीब 13 लाख रुपए की रिकवरी भी की गई है। वहीं कार्रवाई के दौरान 120 बिजली के कनेक्शन काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि लंबित राशि जमा करवाने पर काटे गए कनेक्शन को दोबारा लगाया भी जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समयबद्ध तरीके से बिजली का बिल जमा करवाए।