श्री शक्ति संस्था द्वारा अंब के अंदौरा क्षेत्र में नशा मुक्ति के लिए एक जागरूकता रैली निकाली, जिसमें 60 के करीब छात्र-छात्राओं ने लोगों को जागरूक किया। इन छात्रों ने नशे को जो अपनाएगा, पूरे जीवन पछतायेगा और गांजा, भांग, चिट्टा, तंबाकू, तन-मन-धन के ये सब डाकू के नारे लगाते हुए जागरूकता संदेश दिया।
श्री शक्ति संस्था ने बच्चों को नशे से अपराधों में वृद्धि और इसके गंभीर दुष्परिणाम से सचेत किया। उन्हें समझाया गया कि नशा समाज को खोखला कर देता है और जो लोग नशा बेचने का काम करते हैं, वे समाज के दुश्मन हैं।
अगर बच्चे, युवा ही नशे की गर्त में चले जाएंगे तो देश की तरक्की में बाधा बन जाएंगे। नशा मुक्त भारत अभियान में हर व्यक्ति को योगदान देते हुए सरकार का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने समझाया कि नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन को बिना डर के दें।