उत्तरी भारत के विख्यात तीर्थ स्थल श्री नैना देवी जी में सोमवार सुबह एक बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई, जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को यूपी के अलीगढ़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बसों में मां नैना देवी के दर्शन के लिए आए थे।
इनमें से एक बस अनियंत्रित हो गई, जिसकी चपेट में एक महिला आ गई, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उधर, अनियंत्रित बस ने एक गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया और फिर पहाड़ी से जा टकराई। हादसे में मृतक महिला की शिनाख्त 45 वर्षीय विमलेश कुमारी निवासी अलीगढ़ यूपी के रूप में हुई है। डीएसपी विक्रांत ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।