जिला पुलिस ने सैंज घाटी की तलाड़ा पंचायत में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती के मामले पकड़ते हुए 3228 पौधों को नष्ट किया है। इस संदर्भ में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार जब सैंज पुलिस का दल तलाड़ा पंचायत के पनवी क्षेत्र में था तो इसी दौरान पुलिस ने खेतों में अफीम की खेती लहलहाती हुई देखी।
तीनों मामले पनवी के हैं, जिसमें पहले मामले में आधा बीघा भूमि से 1535 पौधे नष्ट कर खेत मालिक खेम राज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दूसरे मामले में पनवी में ही लालचंद के खेतों में आधा बीघा भूमि से 1200 पौधे जबकि तीसरे मामले में रामदास के तीन बिस्वा खेतों से 493 पौधे बरामद कर इन सभी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।