अंतरिक्ष विज्ञान की दुनिया में ऊंचा मुकाम हासिल करने की हसरत पाले जिला कांगड़ा के बनखंडी गांव की होनहार बेटी यतिका शर्मा ने इंडियन स्पेस रिसर्च ऑग्रेनाइजेशन (इसरो) के युविका प्रोग्राम-2024 की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस परीक्षा में देशभर से केवल 350 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश से करीब आधा दर्जन छात्राएं चयनित हुई हैं।
इन्हीं में कांगड़ा जिला के छोटे से गांव बनखंडी की होनहार बेटी यतिका भी शामिल है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद अब यतिका का चयन इसरो युविका-2024 के लिए हुआ है। यतिका भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान (आईआईआरएस) देहरादून में 13 से 24 मई तक आयोजित होने वाले 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगी।
यतिका के पिता विनय शर्मा व चाचा संदीप पठानिया ने बताया कि यतिका गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल बनखंडी में नवीं कक्षा में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान (आईआईआरएस) देहरादून से यतिका को इस शिविर में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।