सफलता की सबसे बड़ी बात यह होती है कि वो मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है। जिला की तीर्थन घाटी के बच्चों द्वारा लगातार की जा रही मेहनत भी रंग ला रही है, जिसका परिणाम यह रहा कि यहां से हर साल अनेकों छात्र-छात्राओं का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हो रहा है।
यहां के दूर-दराज गावों में भी अब शिक्षा को लेकर लोगों में काफी जागरूकता देखने को मिल रही है। वर्तमान में तीर्थन घाटी से अनेकों छात्र नवोदय विद्यालय बंदरोल में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस बार भी तीर्थन घाटी के ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले 4 मेधावी विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय में अपनी धमाकेदार एंट्री दर्ज करवाई है।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत पेखड़ी के गांव रूपाजानी से खुशवंत सिंह, कलवारी पंचायत के गांव सेरी से सूर्यांश नेगी, बुहारा गांव से हर्षिता और सेरी गांव से मुस्कान नेगी ने इस प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करके जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल में छठी कक्षा मे प्रवेश पा लिया है। यह सभी विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े साधारण, गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनके माता पिता मेहनत-मजदूरी का काम करते हैं।
मेधावी विद्यार्थियों का एक अच्छे विद्यालय में चयन होने पर परिजनों, सहपाठियों, शिक्षकों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों सहित घाटी के लोगों में खुशी का माहौल है। ग्राम पंचायत कलवारी की प्रधान प्रेमलता भारती ने कहा कि इन बच्चों का नवोदय विद्यालय में चयन होने से गांव में खुशी का माहौल है। उन्होंने चयनित बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।