पुलिस थाना चिंतपूर्णी से कुछ ही दूरी पर भरवाईं में शिव मंदिर के नजदीक एक पंजाब नंबर की स्कॉर्पियो ने एक कार को जोरदार टक्कर दे मारी, जिससे कार में बैठे दो लोग घायल हुए हैं। घायलों में से एक को नाजुक हालत के चलते टांडा रेफर किया गया है।
यह हादसा बीती रात साढ़े नौ बजे के करीब हुआ, जब स्कॉर्पियो गाड़ी मुबारकपुर से भरवाईं की तरफ आ रही थी और कार भरवाईं से किन्नू की ओर जा रही थी। कार में सवार राजेश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह वन रक्षक राकेश कुमार के साथ अपने कमरे किन्नू जा रहा था और खुद गाड़ी को चला रहा था।
इसी दौरान शिव मंदिर के पास एक स्कॉर्पियो ने उनकी कार को टक्कर दे मारी, जिससे टक्कर के बाद उनकी कार पैरापिट से टकराकर सड़क पर रुक गई। यदि यहां पैरापिट न होता तो कार नाले में जा गिरती। इस हादसे में कार सवार दोनों लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एएसआई महेंद्र सोनी व हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार ने 108 एंबुलेंस से चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया, जहां से एक को नाजुक हालत के चलते टांडा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।