भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने हैरानी जताते हुए कहा कि कुछ छुटभैया नेता केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के कामों का हिसाब मांग रहे हैं, जबकि भाजपा का कार्यकर्ता ही उनके द्वारा करवाए कामों को बताने के लिए सक्षम है।
अनुराग ठाकुर हिमाचल ही नहीं बल्कि देश के अन्य सांसदों के लिए भी मिसाल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता अपनी सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए आधारहीन बयानबाजी कर मीडिया में बने रहने के लिए बिना तथ्यों के ही राजनीति चमकाने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर ही नहीं बल्कि पूरे संसदीय क्षेत्र में एक नहीं, अनगिनत विकास कार्य एक समान करवाए हैं। इसमें बिलासपुर में एम्स हो, इंजीनियरिंग हाइड्रो कॉलेज हो, बिलासपुर-भानुपली रेलवे लाइन हो, ऊना से ही लगभग 10 ट्रेनों का विस्तारीकरण हो, देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन ऊना से दिल्ली तक, पीजीआई सेटेलाइट सेंटर हो, ऊना में बल्क ड्रग पार्क हो, हमीरपुर का मेडिकल कॉलेज, धर्मशाला से शिमला फोरलेन से लेकर अन्य अनगिनत विकास कार्य करवाए हैं।
उषा बिरला ने कहा कि अनुराग ठाकुर के संसदीय क्षेत्र में 17 विधानसभा क्षेत्र व तीन जिले आते हैं, जिसमें उन्होंने एक समान विकास करवाया है और अपने संसदीय क्षेत्र में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के रहते कई विकासात्मक प्रोजेक्ट्स को अमलीजामा पहनाया है। इसके अतिरिक्त अनुराग ठाकुर का निरंतर यह प्रयास रहता है कि कैसे अपने संसदीय क्षेत्र को और बेहतर बनाया जा सके।