
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामले में पुलिस थाना इंदौरा के तहत मुकाम काठगढ़ में अवैध खनन में संलिप्त एक पोकलेन मशीन व एक टिप्पर को पकड़कर जब्त किया। दोनों का चालान भी किया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अशोक रत्न ने बताया की अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस थाना इंदौरा के तहत मुकाम काठगढ़ में अवैध खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक पोकलेन मशीन व एक टिप्पर का अवैध खनन अधिनियम के तहत चालान करके जब्त किया है।
अशोक रत्न ने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर द्वारा 2024 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन अधिनियम के अधीन 219 चालान कर 17 वाहनों को जब्त किया जा चुका है। भविष्य में भी पुलिस का अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।