# नीट की कोचिंग ले रही 19 साल की छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस को मौक पर नहीं मिला कोई सुसाइड नोट…

19 year old student taking NEET coaching in Hamirpur commits suicide

जिला हमीरपुर के जाहू कस्बे में नीट की कोचिंग ले रही एक 19 साल की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा झारखंड की रहने वाली है। वह यहां पिछले एक साल से कोचिंग ले रही थी। फिलहाल, पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के पुलिस थाना भोरंज के तहत 19 वर्षीय छात्रा ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। वह नीट की कोचिंग ले रही थी। हालांकि आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा की पहचान नूरजहां पुत्री शमशेर अंसारी निवासी सिरसी नया बस्ती, पोस्ट ऑफिस और पुलिस स्टेशन राजमहल जिला साहबगंज झारखंड के रूप में हुई है।विज्ञापन

नीच की कोचिंग ले रही थी युवती
छात्रा जाहू कस्बे में किराये के कमरे में रह रही थी और यहां पर पिछले साल से कोचिंग ले रही थी। पिछली साल छात्रा नीट पास नहीं कर पाई थी और एक बार फिर से तैयारी में जुटी हुई थी। रविवार रात अचानक छात्रा ने अपने दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने परिजनों के हवाले किया शव
छात्रा जब सोमवार को कोचिंग संस्थान नहीं पहुंची तो प्रबंधन ने अभिभावकों को सूचना दी। परिजनों ने रिश्तेदारों को किराये के कमरे में लड़की को देखने के लिए भेजा। दरवाजा खोलने पर पाया कि लड़की ने अपने दुपट्टे से फंदा लगा लिया है। सोमवार दोपहर को पुलिस ने शव को बरामद किया और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।विज्ञापन

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
बता दें कि मामले में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। छात्रा के पिता बिझड़ी के कुआं चौक में दर्जी हैं। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर पदमचंद ने कहा कि भोरंज थाना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *