देशभर में जहां चैत्र मास के नवरात्रों का समापन बुधवार को हुआ, वहीं रामनवमी का त्यौहार भी धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय रघुनाथपुर में भी भगवान रघुनाथ के मंदिर में भगवान श्री राम की विशेष पूजा-अर्चना की गई और धूमधाम के साथ यहां पर भगवान राम का जन्म दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह सहित राज परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे और दोपहर बाद भगवान श्री राम की विशेष पूजा-अर्चना की गई।
जिला कुल्लू में रामनवमी का त्योहार भगवान रघुनाथ के सम्मान में मनाए जाने वाले त्यौहार में एक है। ऐसे में यहां पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था से जुड़े हुए सदस्यों द्वारा भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया और सभी लोगों को भगवान श्री राम के जन्मदिन की बधाई दी गई। भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने बताया कि अयोध्या में भी 500 साल के बाद अब भगवान श्री राम का जन्मदिन धूमधाम के साथ बनाया जा रहा है।
वहीं जिला कुल्लू में भी लोगों में इस त्यौहार के प्रति खासा उत्साह है। उन्होंने बताया कि हर साल यहां रामनवमी का त्योहार विशेष रूप से मनाया जाता है और एक पुजारी द्वारा विशेष रूप से मंदिर के भीतर जाकर भगवान श्री राम की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में यहां पर भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया।
गौर रहे कि जिला कुल्लू के विभिन्न मंदिरों में भी नवरात्रि का त्योहार अब संपन्न हो गया है। यहां पर भी भक्तों द्वारा मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की गई और भगवान श्री राम का जन्मदिन भी मनाया गया। भक्तों द्वारा नवरात्रि के समापन अवसर पर कन्या पूजन किया गया और प्रसाद बांटकर मां दुर्गा की आराधना की गई।