चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के उपलक्ष्य पर बुधवार को पंडोह स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी पंडोह द्वारा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर राजमाह व कढ़ी-चावल का लंगर लगाया गया। हाईवे से गुजरने वाले सभी लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर कमेटी के प्रधान दीपक सैनी और व्यापार मंडल के उपप्रधान गुरदेव सैनी ने बताया कि इस बार बाबा बालक नाथ मंदिर पंडोह में चैत्र महीना, नवरात्रि व रामनवमी धूमधाम से मनाई गई। उन्होंने बताया कि इस माह सभी रविवार को सुबह प्रभात फेरी और शाम को भजन-कीर्तन करने के अलावा भंडारा लगाया गया।
बीते रविवार को बाबा बालक नाथ की भव्य झांकी भी निकाली गई। बता दें कि 6 सालों से नेशनल हाईवे पर इस लंगर को मंदिर कमेटी द्वारा लगाया जा रहा है, जिसमें पंडोह के स्थानीय लोगों का सहयोग रहता है। स्थानीय लोगों द्वारा ही लंगर बनाने की सेवा की जाती है।