घुमारवीं के आर्यन शर्मा ने पास की यूपीएससी परीक्षा, 352 रैंक किया हासिल

मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के एक मेधावी ने यूपीएससी परीक्षा को उत्तीर्ण कर कीर्तिमान स्थापित किया है। जिला बिलासपुर के घुमारवीं क्षेत्र से आर्यन शर्मा ने सिविल सेवा परीक्षा में 352वां रैंक प्राप्त किया है। अपने पहले ही प्रयास में आर्यन शर्मा ने इस परीक्षा को पास कर क्षेत्र और जिले के साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। आर्यन के पिता अश्विनी शर्मा बॉयज स्कूल घुमारवीं में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता सुनीता शर्मा मिनर्वा स्कूल में शिक्षिका हैं।

आर्यन की बहन आयुषी शर्मा डॉक्टर हैं। आर्यन शर्मा ने 23 वर्ष की उम्र में यह कामयाबी हासिल की है। मंगलवार को घोषित परिणाम में आर्यन शर्मा ने 352वें रैंक के साथ इस सफलता को हासिल किया है। आर्यन की इस सफलता से उनके घर में खुशी का माहौल है।


आर्यन शर्मा ने बताया कि जमा दो तक की पढ़ाई उन्होंने घुमारवीं के मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की है। वर्ष 2017 में जमा दो की परीक्षा उतीर्ण की। जेईई मेन की परीक्षा पास कर उनका चयन एनआईटी हमीरपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए हुआ। बीटेक करने के बाद उन्होंने नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में बतौर एनालिस्ट पद पर कार्य किया। एक वर्ष नौकरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

दो वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद 2023 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास करने में सफलता हासिल की है। उनकी इस सफलता से जहां उनके परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आर्यन शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व अध्यापकों को दिया है। उनका कहना है कि इन सभी के मार्गदर्शन से ही उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है।


उधर, आर्यन शर्मा को मिनर्वा स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल पहुंचे आर्यन को पलकों पर बिठाया गया। स्कूल प्रिंसिपल प्रवेश चंदेल, राकेश चंदेल व विनय शर्मा ने आर्यन व उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत चाहिए और मेहनत हमेशा कामयाबी के कदम चूमती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *