पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। ऐसे में सीमावर्ती जिला सिरमौर में पुलिस ने बॉर्डर एरिया को पूरी तरह सील कर दिया है। बॉर्डर एरिया पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ-साथ पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है।
सीमावर्ती जिला सिरमौर की 97 किलोमीटर सीमाएं पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से सटी हुई हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से यह क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता है। एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि सिरमौर पुलिस द्वारा पांच स्थाई नाके इंटर स्टेट नाके लगाए गए हैं और बॉर्डर एरिया को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है, ताकि किसी भी तरीके से चुनाव प्रभावित न हो। शराब व किसी भी अन्य प्रकार की तस्करी पर पुलिस की विशेष नजर है।