# देहरा में कूड़ा निष्पादन संयंत्र का विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…

नगर परिषद देहरा के वार्ड-7 में बन रहा कूड़ा निष्पादन संयंत्र फिर विवादों में आ गया है। शनिवार को वार्ड एक और सात के लोगों ने एसडीएम से मिलकर इसका विरोध जताया। साथ ही ज्ञापन सौंपकर इसके निर्माण पर रोक लगाने की मांग की। यह लोग पूर्व पार्षद एडवोकेट अमित राणा की अगुवाई में ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। इस मौके पर राणा ने कहा कि जिस स्थान पर संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है, उसके पास ही कुल देवी का मंदिर है।

यहां भंडारा भी लगाया जाता है। इसलिए लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंच रही है। इसके आसपास लोगों के मकान भी हैं। संयंत्र के लिए कोई भी सरकारी या अन्य रास्ता भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां संयंत्र निर्माण से पहले नगर परिषद ने स्थानीय लोगों को भरोसे में नहीं लिया है। अमित ने कहा कि भविष्य में संयंत्र पर इकट्ठा हुए कूड़े-कचरे से उठने वाली दुर्गंध से लोगों को परेशानी होगी। इसलिए इस पर रोक लगाना जरूरी है। इसे शहर से बाहर बनाया जाना चाहिए। 
कूड़े को ठिकाने लगाना चुनौती 


नगर परिषद देहरा के तहत सात वार्ड हैं। दुकानें और मकान आदि मिलाकर इनकी संख्या 1500 के करीब है। इसमें सरकारी कार्यालयों सहित शिक्षण संस्थान व बैंक आदि शामिल हैं। यहां से रोजाना करीब डेढ़ टन कचरा निकलता है। नगर परिषद ट्रालियों के माध्यम से इसे इकट्ठा करता है। शहर में कूड़ा संयंत्र नहीं होने से नगर परिषद को कूड़े को ठिकाने लगाने में काफी समस्या आती है। यहां काफी समय से संयंत्र बनाने की कोशिश जारी है। 


उधर, एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा कि कूड़ा निष्पादन संयंत्र को लेकर लोगों ने मिलकर आपत्ति जताई है। सभी बातों और भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *