लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सरस्वती नगर (सावड़ा) की एनसीसी कैडेट वर्षा शमेट को डीजी एनसीसी ने एप्रिसेशन पुरस्कार से नवाजा है। डीजी एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह ने एनसीसी मुख्यालय चंडीगढ़ में वर्षा को सम्मानित किया।
हिमाचल प्रदेश से मात्र एक कैडेट का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया था। एनसीसी कॉलेज प्रभारी कैप्टन डा. रोहित मोक्टा ने ग्रुप कमांडर एनसीसी हिमाचल प्रदेश ब्रिगेडियर रोबिन, 8 एचपी बटालियन कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एनजेएस संधू, एडम आफिसर कर्नल नरेश, प्राचार्य डॉ. प्रेम प्रकाश चौहान व वर्षा शमेट के परिजनों व क्षेत्रवासियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
उन्होंने बताया कि वर्षा एनसीसी के साथ-साथ गायन में भी अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे प्रदेश में मना चुकी है। इस छात्रा ने आरडीसी परेड में तो भाग लिया ही, साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान में भी सक्रिय रूप से भाग लिया है। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने बारे जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय के साथ-साथ पूरे क्षेत्र की बहुत बड़ी उपलब्धि है।