# कब से हैं झमाझम बारिश के आसार, जानिए…

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। शनिवार को पांगी सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 26 अप्रैल तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। वहीं चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। रविवार को भी कई भागों में बारिश की संभावना है। अंधड़ चलने का भी यलो अलर्ट है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। शनिवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में बर्फबारी व भूस्खलन से तीन नेशनल हाई-वे व 104 सडक़ें यातायात के लिए प्रभावित थीं। वहीं, राज्य में 141 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। सबसे ज्यादा 99 सडक़ें लाहुल-स्पीति जिले में प्रभावित हैं। जनजातीय क्षेत्र पांगी में बर्फबारी से पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है। पांगी के किलाड़ मुख्यालय में 2.54 सेंटीमीटर से लेकर ऊपरी चोटियों में 10.16 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है।

बर्फबारी से पूरा पांगी क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है। ताजा बर्फबारी के चलते मवेशियों के लिए चारे का संकट भी पैदा हो सकता है। ऐसे में पांगी में मवेशी चारे की तलाश में यहां-वहां भटकते नजर आ रहे हैं। गत शुक्रवार को क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई थी। इससे लोग एक बार फिर से बर्फ की कैद में आ गए हैं। किलाड़ मुख्यालय में 2.54 सेंटीमीटर तो ऊपरी चोटियों चस्क भुटोरी, सुराल भुटोरी, हुड़ान भुटोरी, करयूनी-सैरी, हिलुटवान में 10.16 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं शिमला में न्यूनतम तापमान 9.4, सुंदरनगर 14.1,भुंतर 11.6, कल्पा 3.5, धर्मशाला 14.2, ऊना 14.8, नाहन 17.3, केलांग -0.5, पालमपुर 13.0, सोलन 11.6, मनाली 4.1, कांगड़ा 15.2, मंडी 15.1, बिलासपुर 20.5, हमीरपुर 17.1, चंबा 12.7, डलहौजी 7.2, जुब्बड़हट्टी 12.0, कुफरी 6.5, कुकुमसेरी -0.3, नारकंडा 3.5, भरमौर 6.9, रिकांगपिओ 6.5, सेऊबाग 10.4, धौलाकुआं 19.3, बरठीं 19.7, कसौली 12.0, पांवटा साहिब 24.0, सराहन 5.5 और देहरा गोपीपुर में 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आसमानी बिजली गिरने से 14 भेड़-बकरियों की मौत

 चंबा के मैहला विकास खंड की ग्राम पंचायत जांघी के सरैना गांव की ऊपरी धार में आसमानी बिजली की चपेट में आने से चौदह भेड़- बकरियों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार को हलका पटवारी राहुल ने वैटरिनरी विभाग की टीम संग मौके का दौरा किया। इस घटना में भेड़पालकों को करीब 70 हजार रुपए के नुकसान की रिपोर्ट तैयार की गई है। फिलहाल उपमंडलीय प्रशासन की ओर से प्रभावित भेड़पालकों को अभी तक कोई फौरी राहत प्रदान नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार जांघी पंचायत के सरैना गांव के ऊपरी धार में शुक्रवार शाम आसमानी बिजली गिरने से भरमौर के ब्राह्मणी गांव के निधो व विजय सिंह की चौदह भेड़-बकरियों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *