प्रदेश के पालमपुर के नए बस अड्डे पर काॅलेज छात्रा पर दराट के हमला करने की घटना पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दुख जताया है।
हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के नए बस अड्डे पर काॅलेज छात्रा पर दराट के हमला करने की घटना पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दुख जताया है। एक दिन के प्रवास के बाद मुख्यमंत्री सोमवार को धर्मशाला से रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार घायल छात्रा के इलाज का खर्च उठाएगी। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जानलेवा हमले की शिकार छात्रा के घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं। विज्ञापन
सबूत और तथ्य हमारे पास हैं, तभी कर रहे विधायकों की खरीद-फरोख्त होने की बात : सुक्खू
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सबूत और तथ्य हमारे पास हैं। तभी विधायकों की खरीद-फरोख्त होने की बात कर रहे हैं। जांच पूरी होने पर भाजपा के धनबल का सारा खेल जनता के सामने आ जाएगा।
क्या है मामला
शनिवार को पालमपुर के नए बस अड्डे पर सुमित कुमार निवासी नगरोटा बगवां ने छात्रा पर दराट से कई वार किए थे। गंभीर रूप से घायल छात्रा का पीजीआई में उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी शनिवार को ही पकड़ लिया था, बावजूद इसके लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि आरोपी को फांसी दी जाए। गुस्साए लोगों को देख थाने का दरवाजा बंद कर दिया गया आैर बाहर स्पेशल कमांडो तैनात कर दिए। घटना के बाद लोग गुस्से में हैं। छात्रा के गांववासियों ने रविवार को पालमपुर थाने के बाहर प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।