# एएसआई 3,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, विजिलेंस ने की कार्रवाई|

Himachal: ASI caught red handed taking bribe of Rs 3,000, Vigilance took action

विजिलेंस ने पुलिस स्टेशन हरोली ऊना में एएसआई/आईओ के पद पर तैनात निर्मल पटियाल निवासी पालमपुर जिला कांगड़ा को तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया गया है। 

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एएसआई को 3,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। विजिलेंस ने पुलिस स्टेशन हरोली ऊना में एएसआई/आईओ के पद पर तैनात निर्मल पटियाल निवासी पालमपुर जिला कांगड़ा को तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में विजिलेंस को शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार एएसआई ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

इसके बाद विजिलेंस ने आरोपी एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ऊना में भ्रष्टाचार निवारण (संशोधित) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, उत्तरी रेंज, धर्मशाला के पुलिस अधीक्षक बलबीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *