# पुलिस अब तक 1.95 करोड़ के नशीले पदार्थ कर चुकी बरामद, 12 कंपनियां चुनाव ड्यूटी में तैनात|

पुलिस अब तक 1,95,48,016 रुपये के नशीले पदार्थ और 1,28,14,284 रुपये की अवैध शराब बरामद कर चुकी है। एनडीपीएस एक्ट के तहत अब तक 234 अभियोग दर्ज किए हैं। 

Himachal Election: Police has so far recovered drugs worth Rs 1.95 crore, 12 companies deployed on election du

पुलिस ने प्रदेश में चुनाव के बीच कानून, व्यवस्था बनाए रखने के लिए नशा और शराब की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अब तक 1,95,48,016 रुपये के नशीले पदार्थ और 1,28,14,284 रुपये की अवैध शराब बरामद कर चुकी है। एनडीपीएस एक्ट के तहत अब तक 234 अभियोग दर्ज किए हैं। इसमें 34.65 किलोग्राम चरस, 1528.74 ग्राम हेरोइन, 28170 नशीली दवाइयां, 152996 अफीम के पौधे, 4747 ग्राम गांजा और 6.09 ग्राम स्मैक जब्त की गई।

इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत 655 अभियोग दर्ज किए गए। इसमें 21807.907 लीटर देसी शराब, 5121.935 लीटर अंग्रेजी शराब, 1372.055 लीटर अवैध शराब तथा 1059 लीटर बीयर जब्त की गई है। अब तक 24,76,365 रुपये की नगदी और 10.75.760 रुपये के बहुमूल्य वस्तुएं भी बरामद की गई हैं।  पुलिस ने संदेहास्पद गतिविधियों की निगरानी के लिए खुफिया तंत्र विकसित किया गया है। संदिग्ध स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पड़ौसी राज्यों के साथ समन्वय भी स्थापित किया जा विज्ञापन

रहा है।

हिमाचल पुलिस की 12 कंपनियां चुनाव ड्यूटी में
 हिमाचल प्रदेश पुलिस की 12 कंपनियों (1200 पुलिस कर्मचारी) को लोकसभा चुनाव डयूटी में लगाया गया है। 12 कंपनियों में से 8 कंपनियां पुलिस अधीक्षक अरविंद चौधरी की अध्यक्षता में राजस्थान और पुलिस अधीक्षक खुशहाल चंद शर्मा के नेतृत्व में 4 कंपनियां उत्तराखंड भेजी हैं।

 राजस्थान, उत्तराखंड में प्रथम चरण में हुए चुनावों के दौरान हिमाचल पुलिस के जवानों को विभिन्न संवेदनशील मतदान केंद्रों में तैनात किया गया था। भारत चुनाव आयोग ने राजस्थान में तैनात 8 कंपनियों को दादर, नगर हवेली, दमन, द्यू में ड्यूटी भेजा है। चुनाव संपूर्ण के बाद 8 कंपनियां 9 मई को उड़ीसा में चुनावी ड्यूटी में जाएंगी। इसके अलावा उत्तराखंड में तैनात 4 कंपनियां बिहार में तैनात की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *