मंडी जिला मुख्यालय के गांधी भवन में नौ ब्लॉक कमेटियों की समीक्षा बैठक में सिराज कांग्रेस में एक बार फिर से गुटबाजी सामने आई।
लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा उपचुनाव की गर्माहट के बीच मंडी जिला मुख्यालय के गांधी भवन में नौ ब्लॉक कमेटियों की समीक्षा बैठक में सिराज कांग्रेस में एक बार फिर से गुटबाजी सामने आई। संसदीय क्षेत्र के पर्यवेक्षक संजय दत्त के सामने ही सिराज कांग्रेस के नेता आपस में उलझ गए और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। उधर, धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के सामने टिकट के दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन किया।
टिकट की दावेदारी को लेकर परिधिगृह धर्मशाला में भीड़ जुटाकर कांग्रेस के कई नेताओं ने खूब नारेबाजी की। सबसे पहले ही ब्लॉक कांग्रेस सिराज की समीक्षा बैठक हुई। इसमें सिराज कांग्रेस के जगदीश रेड्डी गुट ने चेतराम ठाकुर गुट को प्राइवेट लिमिटेड कांग्रेस की संज्ञा दे डाली और सिराज कांग्रेस ब्लॉक की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। कहा कि हम नई कमेटी बनाएंगे।विज्ञापन
इस बीच बैठक में पहुंचे सिराज के दलीप सिंह ठाकुर और संतराम के खिलाफ कुछ कार्यकर्ता भड़क उठे। हालांकि चेतराम ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शांत रहने को कहा, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ। कुछ पदाधिकारी और नेता भाषण देने के लिए अड़ गए। बाद में पर्यवेक्षक संजय दत्त ने निर्देश दिए कि ठाकुर कौल सिंह भाषण देंगे और मैं। इसके बाद कार्यकर्ता, नेता और पदाधिकारी शांत हुए।
बैठक में कम्युनिस्ट पार्टी से कांग्रेस में आए कामरेड नेता संतराम और तत्कालीन भाजपा सरकार के समय पूर्व सीएम जयराम के साथ चले दलीप ठाकुर को देखकर सिराज के नेता भड़क गए। उनके कांग्रेस में आने और इस बैठक में शामिल होने पर हंगामा मच गया। सिराज में वीरभद्र गुट से ठाकुर चेतराम आते हैं और जगदीश रेड्डी खुद को सीएम सुक्खू का करीबी बताते हैं। विज्ञापन
रूठों नेताओं को मनाएंगे, गुटबाजी खत्म करेंगे : संजय
मंडी। कांग्रेस पर्यवेक्षक संजय दत्त ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुटता के साथ धरातल पर काम करें और लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं में चल रहे मनमुटाव को दूर कर मिलजुल कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि रूठे हुए नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मनाकर पार्टी को मजबूत किया जाएगा। कहा कि वह खुद सभी हलकों में जाकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और फीडबैक लेंगे।
कांग्रेस सरकार के 15 महीनों में किए गए विकास कार्यों को आधार बनाते हुए वोट मांगेगी। बैठक में उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए विस्तार से टिप्स दिए। संजय दत्त ने सिराज ब्लाॅक कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर कहा कि तीनों ही नेता चेतराम ठाकुर, जगदीश रेड्डी व विजयपाल साथ चलेंगे और संगठन मजबूती पर काम करेंगे। विज्ञापन
हम नई कमेटी बनाएंगे : रेड्डी
सिराज से कांग्रेस के प्रदेश सचिव जगदीश रेड्डी ने कहा कि बैठक में उनके कार्यकर्ताओं और नेताओं को बोलने की अनुमति नहीं मिली। कहा कि चेतराम और उनके साथ कुछ नेता ऐसे हैं, जो पूरी तरह से निष्क्रिय हैं, जबकि इस समय जो सक्रिय नेता हैं, वह मेरे साथ हैं। हम सब नई कमेटी का गठन करेंगे।
चेतराम बोले कुछ वर्करों ने तोड़ा अनुशासन
मंडी में सराज कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर सिराज से कांग्रेस नेता एवं प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व पूर्व प्रत्याशी चेतराम ने कहा कि मंडी में हुई बैठक में कुछ कार्यकर्ताओं ने अनुशासन तोड़ा है। लेकिन हमने शांति का परिचय दिया।
ओबीसी वर्ग से राकेश, गद्दी समुदाय से विजय, मनोज, विपिन और शुभकरण का टिकट का दावा
ओबीसी वर्ग से संबंध रखने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी रहे राकेश चौधरी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दावेदारी जताते कहा कि अगर उन्हें कांग्रेस पार्टी टिकट देती है तो यह सीट जीतकर सीएम की झोली में डाली जाएगी। इसी तरह पूर्व में भाजपा से संबंधित और 2022 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके गद्दी समुदाय से संबंध रखने वाले विपिन नैहरिया, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार, 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी रहे विजय इंद्र करण, पूर्व विधायक मूलराज पाधा के पुत्र रजनीश पाधा, देवेंद्र जग्गी और शुभकरण कपूर ने मुख्यमंत्री से मिलकर टिकट को लेकर दावेदारी ठोंकी।
रघुवीर बाली के नजदीकी हैं अधिकतर दावेदार ः खास बात यह है कि रजनीश पाधा और राकेश चौधरी समेत अधिकतर टिकटार्थी नगरोटा बगवां से विधायक रघुवीर सिंह बाली के नजदीकी हैं। शक्ति प्रदर्शन के दौरान बाली के नजदीकी टिकटार्थियों ने जहां मुख्यमंत्री के पक्ष में नारे लगाए तो दूसरी तरफ आरएस बाली के लिए भी नारेबाजी की। धर्मशाला नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में भी मुख्यमंत्री यहां आरएस बाली को बड़ी जिम्मेदारी दे चुके हैं। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि वह अपने करीबियों को टिकट दिलाने में कितने कामयाब रहते हैं।