हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में अर्की-भराड़ीघाट मार्ग पर बखालग के समीप एक बड़ा चट्टान गिरने से एक मकान पूरी तरह से बिखर गया है । चट्टान इतनी बड़ी थी कि कि मुख्य मार्ग पर आकर रुक गई अन्यथा सड़क के दूसरी ओर बने बाकी मकान भी में जद में आ जाते और बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है तथा पीड़ितों को 20 हजार तथा अन्य को 6 हजार रुपये की राहत राशि दी गई है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज दोपहर तीन बजे सोलन के शामती में प्रभावितों से मुलाकात कर हालात का जायजा लेंगे। शामती में 45 मकान खतरे की जद में हैं। इसमें 20 मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जबकि 25 घरों को खतरा बना हुआ है।