सोलन के शिल्ली में डह गया दो मंजिला भवन , 10 से अधिक भवन खाली करने के दिये गए आदेश , शामती में अभी भी खतरा बरकरार

 सोलन जिला के शिल्ली में शुक्रवार को दो मंजिला भवन जमींदोज हो गया। वहीं जिला प्रशासन की ओर से भवन भी खाली करवा दिए हैं। जबकि शामती में अभी भी दो दर्जन भवनों को खतरा बरकरार है। यहां पहाड़ी पर लगातार दरारें भी पड़ रही हैं। एक मकान कभी भी गिर सकता है। वहीं नौणी विवि के पास भी 20 घरों में पानी आने से खाली करवा दिया गया है। इससे लोगों को अब नौणी विवि के कमरों में शिफ्ट किया गया है। अब लोग हल्की बारिश से भी डरना शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को भी दोपहर बाद कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। गनीमत यह है कि इस दौरान किसी भी प्रकार का नुकसान लोगों को नहीं हुआ है।
जिले में अब तक मूसलाधार बारिश के बाद 141 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है। हालांकि यह आकड़ा बढ़ भी सकता है। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने अधिकारियों के साथ की बैठक भी की। उन्होंने कहा कि मूसलाधार बारिश होने से सड़क और पुल, जल शक्ति विभाग की योजनाएं, विद्युत लाइनें समेत कृषि योग्य भूमि को नुकसान पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *