
चाय नगरी पालमपुर में बीती 20 अप्रैल को एक युवक द्वारा कॉलेज छात्रा पर दराट से जानलेवा हमला करने के मामले के चलते आज पीड़ित छात्रा के कॉलेज की छात्राओं ने पुलिस थाने का घेराव किया और युवती को इंसाफ दिलाने व दोषी युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
जी कॉलेज की इन छात्राओं ने पहले पालमपुर के मुख्य बाजार में खूब नारे लगाए और उसके बाद थाने का घेराव किया। इसके बाद मिनी सचिवालय जाकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा और युवक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।
छात्राओं ने मांग रखी कि उनकी साथी युवती को हर हाल में इन्साफ दिलवाया जाए और आरोपी युवक को फांसी की सजा सुनाई जाए। बता दें कि निजी कॉलेज में पढ़ने वाली 23 वर्षीय युवती फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।