भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा करीब एक महीना पहले घोषित किए गए देश के आम चुनाव सहित जिला ऊना के दो विधानसभा उपचुनावों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मैदान में डट गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी जतिन लाल की अगुवाई में फ्लाइंग स्क्वायड का भी गठन किया गया है। आदर्श आचार संहिता लगते ही सबसे पहले इन उड़नदस्तों को क्रियाशील कर दिया गया था।
डीसी जतिन लाल का कहना है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा जिलाभर में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें भी अलग से हर मामले पर नजर बनाए हुए हैं। डीसी का कहना है कि चुनाव की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को प्रभावित करने वाली किसी भी प्रकार की सामग्री को तुरंत जब्त करने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग की टीमों ने अभी तक 1.40 लाख लीटर शराब जब्त की है। वहीं पुलिस ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 13 किलो नशीले पदार्थों को बरामद कर लिया है, जबकि फ्लाइंग स्क्वायड की टीमों ने 10 लाख का सामान जब्त करने के साथ-साथ करीब 90 लाख से ज्यादा की संदिग्ध ट्रांजेक्शन की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी टीम मुस्तैदी से काम कर रही है। किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।