ऊना शहर के पुराना होशियारपुर रोड स्थित निरंकारी भवन में बुधवार को निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर निरंकारी मिशन के जिला प्रमुख एचएस खड़वाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने निरंकारी प्रार्थना के साथ शिविर का शुभारंभ किया।
रीजनल अस्पताल से ब्लड बैंक की टीम विशेष रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए इस कैंप में पहुंची। इस मौके पर एचएस खड़वाल ने कहा कि निरंकारी मिशन समाज को जोड़ने के साथ-साथ समाज सेवा का संदेश भी देता है। गुरु की प्रेरणा से मिशन द्वारा समय-समय पर समाज के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकल्प शुरू किए जाते हैं।
उन्ही में से एक पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए रक्तदान का भी प्रकल्प है, जिसके तहत निरंकारी मिशन के अपने ही भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मिशन द्वारा 300 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त स्टोरेज नहीं होने के चलते मात्र 100 यूनिट दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर के अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति को आपातकाल में भी रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो निरंकारी मिशन के स्वयंसेवी सदैव तत्पर रहते हैं।