जिला ऊना में अवैध खनन को लेकर लगातार तेज हो रही सियासी गर्मी के बीच पुलिस ने खनन माफिया पर बड़ा प्रहार करते हुए करीब आधा दर्जन वाहनों को कब्जे में लेकर बड़ी सफलता हासिल की है। बीती रात की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शहर के करीबी घालुवाल स्थित स्वां (सोमभद्रा) नदी में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर डाली।
इस दौरान नदी के बीचो-बीच एक जेसीबी मशीन को उतार कर अवैध रूप से खनन किया जा रहा था, जबकि पांच ट्रैक्टर खनन सामग्री को बाहर ले जाने के काम में लगे थे। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही हड़कंप मच गया। वाहनों के चालकों ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी को धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। पुलिस ने आधा दर्जन वाहनों को अपने कब्जे में लिया है, जबकि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।