स्वीप कोर कमेटी कसौली ने कसौली निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह के आदेशानुसार मतदाता जागरण की विशेष मुहिम के अंतर्गत जाबली और कोटी स्कूल में मतदाता जागरण के उद्देश्य से जन-जागरण की अलख जगाई। इस कार्यक्रम में दोनों स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ चुनाव प्रक्रिया और चुनाव में हर मतदाता की सहभागिता बारे विस्तृत वार्तालाप किया गया।
साथ ही मतदाता को उनके वोट का कीमत पहचाने और निर्भय, निडर और निष्पक्ष भाव से मतदान हेतु प्रेरित किया गया। इसी विषय पर छात्र-छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग व निमंत्रण पत्र तैयार कर एक जून 2024 को मतदाताओं को चुनाव के महा पर्व में आमंत्रित करने व उन्हें इस पर्व की बधाई देने का भी संकल्प भी लिया।
कसौली निर्वाचन क्षेत्र स्वीप कोर कमेटी के नोडल अधिकारी डॉ. जगदेव शर्मा ने मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करते हुए ऐसे छात्र-छात्रओं को जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, उन्हें मतदाता सूची में नामांकित होने की ऑनलाइन प्रक्रिया से भी अवगत करवाया। टीम के सदस्य तहसील कल्याण अधिकारी नीतीश कुमार ने लोकतन्त्र में मतदाता सहभागिता और अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्य निर्वहन का भी पाठ पढ़ाया।
स्वीप टीम के सदस्य देवदत्त शर्मा ने बच्चों से कहा कि मतदान दिवस पर आप सभी को अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए एक सशक्त लोकतंत्र निर्माण के लिए अपने बड़ों को मतदान करने के लिए जरूर भेजने का संकल्प लेना होगा और इसे एक कर्तव्य समझ कर उसे निर्वहन करने के लिए भी संकल्पबद्ध होना होगा। देव दत्त शर्मा ने बच्चों का मनोरंजन करते हुए अपनी एक पहाड़ी रचना से भी मतदाताओं को निष्पक्ष, निडर और निर्भय होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
उनकी पहाड़ी रचना के बोल थे :
मेरा बोला मान्यों सब्बे केसरे झांसे दे न आयो अब्बे,
आपणा बला बुरा तुस्से सोच्यो आफी
लालच देणे आले खे दखायो गुठा
बोट पाणे सब्बे जायो जरूर साथी।