# अमृत कौशल हिमाचल के टॉपर, दो लड़कियों समेत 56 को 100 पर्सेंटाइल

JEE Main: Amrit Kaushal topper from Himachal, 56 including two girls got 100 percentile

जेईई मेन 2024 में 56 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। वहीं, अमृत कौशल हिमाचल प्रदेश के टॉपर रहे हैं। अमृत शिमला के रहने वाले हैं।  इनके पिता डॉ. अंकुर और डॉ. सोनिया निजी क्लीनिक चलाते हैं। अमृत ने सेंट एडवर्ड स्कूल से मैट्रिक और जेसीबी स्कूल न्यू शिमला से 12वीं की है। 100 पर्सेंटाइल पाने वालों की सूची में दो लड़कियां भी शामिल हैं। इनमें से एक दिल्ली की शायना सिन्हा और दूसरी कर्नाटक की सान्वी जैन हैं।

इसके अलावा हरियाणा स्थित गुरुग्राम के आरव भट्ट व शिवांश नायर, राजस्थान के आदित्य कुमार, यशनेल रावत, ईशान गुप्ता, अक्षत चप्लोत व हिमांशु, पंजाब के रचित अग्रवाल व आदेशवीर सिंह, चंडीगढ़ के वेदांत सैनी, उत्तर प्रदेश के हिमांशु यादव और दिल्ली के माधव बंसल, तान्य झा, इस्पित मित्तल, भावेश रामकृष्णन कार्तिक,अरश गुप्ता को भी 100 पर्सेंटाइल मिला है।विज्ञाप

पश्चिम बंगाल की भूमिका साहा ने थर्ड जेंडर वर्ग में 56.6784820 पर्सेंटाइल हासिल किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार देर शाम जेईई मेन जनवरी और जेईई मेन अप्रैल परीक्षा के बेस्ट स्कोर के आधार पर जेईई मेन 2024 का मेरिट स्कोर जारी किया है। जनवरी सत्र की परीक्षा में 11,79,569 उम्मीदवार और अप्रैल की परीक्षा में 10,67,959 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

जेईई मेन 2024 की परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं में हुई थी। भारत में 391 शहरों में 571 परीक्षा केंद्र और विदेशों में 22 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसी जेईई मेन 2024 की मेरिट से अब टॉप ढाई लाख स्कोर वाले छात्र आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस 2024 की परीक्षा में शामिल होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *