# नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक निलंबित, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई…

Teacher suspended for reaching school drunk  in Mandi, Action taken after the video went viral

सिराज विस क्षेत्र की जैंशला पंचायत के राजकीय प्राथमिक पाठशाला शोबली में अध्यापक के नशे की हालत में कक्षा में पहुंचने का मामला सामने आने के बाद विभाग ने कार्रवाई की है। 

हिमाचल प्रदेश के सिराज विस क्षेत्र की जैंशला पंचायत के राजकीय प्राथमिक पाठशाला शोबली में अध्यापक के नशे की हालत में कक्षा में पहुंचने का मामला सामने आने के बाद विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग ने शिक्षक को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्राथमिक शिक्षा कार्यकारी उपनिदेशक विजय गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों में कहा गया है कि 24 अप्रैल को शिक्षक के कक्षा में नशे की हालत में पहुंचने का वीडियो वायरल हुआ था।विज्ञापन

इस दौरान वीडियो में ही अध्यापक खिम सिंह ने स्वयं शराब पीने की बात भी कबूल की है। वहीं, उसके गलत व्यवहार को देखते हुए उपनिदेशक ने नियमों के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए अध्यापक को निलंबित कर दिया है।  ग्रामीणों ने  इस अध्यापक का नशे में धुत होकर कक्षा में पहुंचने का वीडियो बनाया था। ग्रामीणों ने अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उधर, प्राथमिक शिक्षा कार्यकारी उपनिदेशक विजय गुप्ता ने शिक्षक के निलंबन की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *