वीकेंड के बाद भी जनजातीय क्षेत्र कोकसर के समीप स्थित कुठ बिहाल में सैकड़ों पर्यटक बर्फ के दीदार के लिए पहुंच रहे हैं। साहसिक गतिविधियों का भी पर्यटक खूब आनंद ले रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति की ठंडी फिजाओं का पर्यटक लुत्फ उठा रहे हैं। वीकेंड के बाद भी जनजातीय क्षेत्र कोकसर के समीप स्थित कुठ बिहाल में सैकड़ों पर्यटक बर्फ के दीदार के लिए पहुंच रहे हैं। साहसिक गतिविधियों का भी पर्यटक खूब आनंद ले रहे हैं। विज्ञापन
लाहौल का कुठ बिहाल इन दिनों पर्यटकों के लिए प्रमुख स्नो प्वाइंट बना हुआ है। पर्यटक यहां बर्फ के बीच फोटो खिंचवा रहे हैं। इसके अलावा पर्यटक स्कीइंग, ट्यूब स्लाइडिंग, एडवेंचर बाइक, जिप लाइन गतिविधियों का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, कुल्लू जिले में सैलानियों की संख्या अब लगातार बढ़ रही है। होटलों की ऑक्यूपेंसी 50 से ऊपर चल रही है।