# कांगड़ा-हमीरपुर सीट से जिताऊ प्रत्याशी तलाशने को कांग्रेस ने फिर करवाया सर्वे…

Lok Sabha Election 2024: Congress again got the survey done to find the winning candidate from Kangra-Hamirpur

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और विधायक रघुवीर बाली के विकल्प तलाशने में हो रही देरी के चलते ही इन दोनों सीटों से कांग्रेस के टिकट अटक गए हैं। 

कांगड़ा और हमीरपुर सीट से जिताऊ प्रत्याशी तलाशने को कांग्रेस ने फिर सर्वे करवाया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और विधायक रघुवीर बाली के विकल्प तलाशने में हो रही देरी के चलते ही इन दोनों सीटों से कांग्रेस के टिकट अटक गए हैं।  धर्मशाला, लाहौल-स्पीति और बड़सर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी अभी मंथन ही जारी है। महिला नेता को भी किसी एक सीट से प्रत्याशी बनाने को लेकर पार्टी में माथापच्ची हो रही है। 

हमीरपुर संसदीय सीट पर पार्टी के पास वर्तमान में पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर और पूर्व विधायक सतपाल रायजादा प्रत्याशी के तौर पर दो बड़े चेहरे हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। बीते दिनों हुए पार्टी सर्वे में मुकेश पहली पसंद के तौर पर सामने आए थे।

 उधर बाली ने भी कांगड़ा से चुनाव लड़ने को लेकर रुचि नहीं दिखाई है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि हाईकमान ने इन दाेनों सीटों से प्रत्याशी तय करने के लिए दोबारा स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से सर्वे करवाया गया है। ऐसे में प्रत्याशी तय करने के लिए पार्टी इस सर्वे को अधिमान देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *