
शिमला जिले के अंतर्गत ननखड़ी की ग्राम पंचायत खोलीघाट के टपरोग गांव में एक व्यक्ति पर भालू द्वारा सुबह-सवेरे हमला करने का मामला सामने आया है। भालू के हमले में व्यक्ति के चेहरे, हाथ व सिर पर काफी चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल 48 वर्षीय इन्द्र सिंह को प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है।
पंचायत उपप्रधान टेक चंद राजटा ने बताया कि यह मामला वीरवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे के करीब पेश आया, जब इंद्र सिंह अपने घर की ओर आ रहा था। उनके साथ 49 वर्षीय चलेंजी लाल निवासी टपरोग भी था। जैसे ही भालू ने इन्द्र सिंह पर हमला किया तो चलेंजी लाल डर कर भाग गया।
उधर, झाडिय़ों में छिपे भालू ने हमला कर इन्द्र सिंह को जमीन पर गिरा दिया। भालू ने इन्द्र सिंह के चेहरे, हाथ व सिर पर पंजों से वार कर लहूलुहान कर दिया, लेकिन इन्द्र सिंह ने हिम्मत नहीं हारी।
जब तक भालू दोबारा हमला करता, तब तक चलेंजी लाल ने जोर-जोर से चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया और भालू भाग गया। उपप्रधान ने इन्द्र सिंह को उपचार के लिए ले अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि इस बारे में डीएफओ रामपुर व पटवारी को भी सूचित कर दिया गया है।