# दलाई लामा से मिलने धर्मशाला पहुंचे मनिंदरजीत सिंह बिट्टा, गगल एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत…

Warm welcome to Maninderjit Singh Bitta, President of All India Anti-Terrorism Morcha, at Gaggal Airport.

 मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने पहुंचे बिट्टा का गगल में जोरदार स्वागत हुआ। 

अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा बुधवार को कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पहुंचे।  मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने पहुंचे बिट्टा का गगल में जोरदार स्वागत हुआ। इस दाैरान बिट्टा ने कहा कि  बीते आठ सालों के दाैरान आतंकी वारदातों को में कमी आई है। हमारी सेना हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह सक्षम है। बिट्टा 1993 में बिट्टा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे और उनके दफ्तर के बाहर एक कार में आरडीएक्स बम रख दिया।

जैसे ही बिट्टा बाहर आए, रिमोट कंट्रोल से आतंकवादियों ने विस्फोट कर दिया। इस हमले में बिट्टा सहित 25 लोग बुरी तरह घायल हो गए और नाै लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद ही बिट्टा ने आतंकवादियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी।

बिट्टा ने एक एंटी टेररिस्ट फ्रंट बनाया है। इस संगठन के माध्यम से बिट्टा देश में देशद्रोहियों के खिलाफ अलख जगाते रहते हैं। अब बिट्टा देश के लिए शहीद होने वाले लोगों के बच्चों की शिक्षा और करियर को लेकर मुहिम चला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *