_100किलो सब्जियां और 115किलो फल के साथ 10किलो चिकन किया जप्त
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने आज शहर के मुख्य बाजारों में दबिश की जिस बाजार में करीब 18दुकानों का मुआयना कर अनियमितताएं मिलने पर व्यापारियों के चालान भी किए।
मिली जानकारी के अनुसार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सोलन के नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने आज अपनी टीम के साथ शहर की 18सब्जियों की दुकानों पर निरीक्षण किया जिस दौरान करीबन 100किलो सब्जियां ,115किलो फल और 10किलो चिकन को विभाग द्वारा जप्त किया गया,इसके साथ ही प्लास्टिक का उपयोग कर रहे 2व्यापारियों के चालान भी किए गए
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सोलन के नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर वासियों की लगातार आ रही शिकायतों के बाद आज फिर से हमने शहर के बाजारों का निरीक्षण किया और पाया कि अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर रेट लिस्ट प्रदर्शित नहीं की है और कुछ दुकानदार तो खराब सब्जियां भी बेच रहे थे जिसके चलते फल सब्जियों को जप्त भी किया गया , हमारी टीम पूरी सजग है और समय-समय पर बाजारों का निरीक्षण कर रही है ताकि दुकानदार शहर वासियों को दोगुनी दामों में सब्जियां फल ना भेज सके ।।
उनका कहना है की कार्यवाही के दौरान प्लास्टिक का उपयोग कर रहे दो व्यापारियों के 3000 के चालान भी किए गए, और साथ ही 100 किलो सब्जियां 115 किलो फल और 10 किलो चिकन जप्त किया गया