# एसीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम 15 रुपये हुए कम, लोगों को राहत…

ACC, UltraTech Cement prices reduced by Rs 15, people get relief

हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दामों में 15 रुपये की कमी हुई है। सीमेंट के दाम कम होने से लोगों को राहत मिली है। सीमेंट विक्रेता कृष्ण लाल एंड संस के मालिक पवन बरूर ने बताया कि 435 रुपये में बिकने वाले एसीसी सीमेंट के बैग की कीमत अब 420 रुपये हो गई है। एसीसी गोल्ड 480 रुपये बिक रहा था, अब 465 रुपये हो गया है।

 अल्ट्राटेक सीमेंट के विक्रेता सतपाल ने कहा कि अल्ट्राटेक के दाम 440 रुपये थे, जो अब 420 से 425 रुपये हो गए हैं। सीमेंट के दामों में कमी से घर निर्माण और अन्य कार्यों में लगे लोगों को राहत मिली है।

वहीं अंबुजा सीमेंट के दामों पर अभी भी संशय बना हुआ है। जिले के ज्यादातर डीलरों का कहना है कि सीमेंट के दाम पहले की तरह हैंै। वे पुराने दामों पर ही अंबुजा सीमेंट बेच रहे हैं। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में सीमेंट के दाम पहले की तरह ही हैं।

सोलन में भी सीमेंट पुराने दामों पर ही बेचा जा रहा है। हालांकि दाडलाघाट में कुछ डीलर दाम कम करने का दावा कर  रहे हैं।   गौर रहे की अंबुजा कंपनी ने सीमेंट के दाम तय करने के लिए अलग से विंग बनाया है। यह विंग चंडीगढ़ में बैठता है और वहीं से अंबुजा सीमेंट के दाम तय किए जाते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *