# मंडी में कंगना पर बरसे विक्रमादित्य, बोले- प्रदेश में उनका मनोरंजन का समय अब पूरा हो चुका…

Vikramaditya singh lashed out at Kangana Ranaut in Mandi, said her time of entertainment in the state is over

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मैंने उनसे (कंगना रणाैत) अभी-अभी कड़े सवाल पूछे हैं, लेकिन वह हमेशा महिला विरोधी रुख के पीछे छिपने की कोशिश करती हैं। 

हिमाचल प्रदेश के मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रणाैत पर निशाना साधा है। मंडी ने आयोजित प्रेस वार्ता उन्होंने कहा कि कंगना खुद मोदी के नाम पर वोट मांग रही हैं। एसपीयू मंडी एक राजनीतिक विचारधारा का अखाड़ा बनकर रह गया है। राजनीतिक रूप से इस्तेमाल के लिए भाजपा ने काम किया। एसपीयू सही दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। इसका राजनीतिक इस्तेमाल दुर्भाग्यपूर्ण है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मैंने उनसे (कंगना रणाैत) अभी-अभी कड़े सवाल पूछे हैं, लेकिन वह हमेशा महिला विरोधी रुख के पीछे छिपने की कोशिश करती हैं। ऐसे काम नहीं चलेगा। हिमाचल में 16 लाख बेटियां हैं, जिन्होंने नाम रोशन किया है। कहा कि हिमाचल प्रदेश में उनका मनोरंजन का समय अब पूरा हो चुका है। उन्होंने इतने बयान दिए हैं कि लोग सुनकर हंसे बिना नहीं रह सकते। वह कॉमेडियन कपिल शर्मा को अच्छी टक्कर दे रही हैं। मुझे लगता है कि उन्हें 4 जून के बाद मुंबई वापस जाकर फिल्में करनी चाहिए या फिर  कॉमेडी शो शुरू कर सकती हैं।

सेना में हिमाचल को अलग प्रतिनिधित्व मिले
 विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कैप्टन विक्रम बत्रा हो या सौरभ कालिया, जिस तरह से उन्होंने देश के लिए, हिमाचल के लिए अपनी जान कुर्बान की है, अब समय आ गया है कि सेना में प्रदेश का अलग से प्रतिनिधित्व हो। मैं लोकसभा में इस मुद्दे को पूरी गंभीरता से उठाऊंगा कि भारतीय सेना में हिमाचल प्रदेश की एक रेजिमेंट होनी चाहिए। मुझे पता है कि रक्षा क्षेत्र में राज्यों को प्रमुखता नहीं दी जाती है, लेकिन क्षेत्रीय आकांक्षाओं और उन सेवाओं में राज्य के युवाओं के उच्च प्रतिनिधित्व को देखते हुए अब समय आ गया है कि राज्य के लिए अलग से रेजिमेंट होनी चाहिए, ताकि उन लोगों को उचित सम्मान मिल सके जिन्होंने अपनी जान कुर्बान की है।

हिमाचल में नहीं होते शहजादे, मैं एक हिंदू और राजपूत: विक्रमादित्य सिंह
मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में शहजादे नहीं होते और न ही वह कोई शहजादे हैं। वे एक हिंदू और राजपूत हैं। यह बात उन्होंने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में कही। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज पूर्व रियासतों के राज परिवारों के सबसे ज्यादा लोग भाजपा का हिस्सा हैं। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के महाराजा महेश्वर सिंह, पटियाला के महाराजा, मैसूर के महाराजा, जयपुर की महारानी और ग्वालियर के महाराजा भाजपा में हैं। कंगना बीना किसी औचित्य के बातें कर रही हैं। हिमाचल में शहजादे नहीं होते।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज मंडी में खोली गई सरदार पटेल यूनिवर्सिटी सिर्फ एक विचारधारा विशेष का अड्डा बनकर रह गई है। यहां पर विचारधारा विशेष के लोगों की ओर से राजनीति की जा रही है। पूर्व की जयराम सरकार ने सिर्फ एक छोटे से कमरे में यूनिवर्सिटी खोल दी,जबकि यूनिवर्सिटी ऐसे नहीं चलती है। भाजपा ने इस यूनिवर्सिटी का राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश की लेकिन इसके बेहतरीन आधारभूत ढांचे की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। हमारा यह प्रयास है कि सभी के सहयोग से इस यूनिवर्सिटी का बेहतरीन ढंग से संचालन किया जाए।

सड़कों पर एक भी बेसहारा पशु दिखाई नहीं देगा
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यदि वे सांसद चुने जाते हैं तो मंडी संसदीय क्षेत्र की सड़कों पर एक भी बेसहारा पशु दिखाई नहीं देगा। वे सरकार, प्रशासन और अन्य स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर बेसहारा पशुओं के लिए अधिक से अधिक गोसदनों का प्रावधान करवाएंगे ताकि इन बेसहारा पशुओं को भी उचित ठीकाना मिल सके और लोगों को इनके भय से निजात मिल सके। विक्रमादित्य सिंह ने इस कार्य को सभी के सहयोग से किया जाएगा और एक हिंदू होने के नाते यह हमारा फर्ज बनता है कि पशुधन की उचित देखभाल की जाए और उन्हें इस तरह सड़कों पर बेसहारा न छोड़ा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *