# काजा प्रकरण पर कंगना रणौत बोलीं- यह वोटिंग से जीत नहीं सकते तो गुंडागर्दी पर उतरे…

Kangana Ranaut said on Kaza incident- If they cannot win by voting then they resort to hooliganism

कंगना रणौत ने बुधवार को उदयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि काजा में जो भी हुआ, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।

 काजा में काले झंडे दिखाए जाने के घटनाक्रम पर मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने बुधवार को उदयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि काजा में जो भी हुआ, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की टांगे तोड़ दी गईं। बहुत दुख होता है जिस तरह से वार्तालाप और हिंसा हुई है। विपक्ष को ऐसा लग रहा है कि लोकतंत्र में हम वोटिंग से जीत नहीं सकते, इसलिए गुंडागर्दी पर उतर आ रहे हैं। सड़कों पर गुंडागर्दी कर रहे हैं। इनके चरित्र को सब लोगों ने देख लिया है।

कंगना रणौत ने कहा कि यहां की वादियां बहुत खूबसूरत हैं। देशभर से लोग अपने परिजनों के साथ यहां घूमने आएंगे। पूर्व की सरकारों ने जनजातीय क्षेत्र में वोट बैंक का ही काम किया है।  हमारी सरकार की प्राथमिकता में सबका साथ, सबका विकास किया जाएगा। कहा कि हिमाचल हमारा गहना है, लेकिन यहां अभी भी कनेक्टिविटी की दिक्कत है। स्पीति के लोगों से प्रधानमंत्री ने खुद बात कर दुर्गम गांव की समस्याओं पर बात की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *