# हिमाचल के कई भागों में प्रचंड गर्मी, पांच दिन लू जारी रहने का अलर्ट, जानें माैसम पूर्वानुमान…

himachal Weather Forecast Today Mausam Ki Jankari Heat wave alert for five days in state

माैसम विज्ञान केंद शिमला की ओर से 23 से 28 मई तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। आज मध्य व उच्च पर्यतीय कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। 

हिमाचल प्रदेश के मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों कई में प्रचंड गर्मी जारी है। माैसम विज्ञान केंद शिमला की ओर से 23 से 28 मई तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। आज मध्य व उच्च पर्यतीय कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। शिमला में भी धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं। आने वाले दिनोंं में चटक धूप खिलने से पारा और चढ़ने की संभावना है। राज्य के 10 जिलों के कई भागों में पांच दिनों पर हीटवेव जारी रहने का येलो अलर्ट जारी किया है।  मंगलवार को नेरी में अधिकतम तापमान 42.2, ऊना 42.4, बिलासपुर 40.8 व हमीरपुर में 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। 

इन जिलों के लिए हीटवेव का अलर्ट
माैसम विभाग ने 22 से 26 मई तक ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमाैर जिले के कई भागों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों को गर्मी के संपर्क में आने से बचने के लिए हल्के, हल्के रंग वाले, ढीले, सूती कपड़े पहनने सहित अपने सिर को ढकने, कपड़ा, टोपी या छाते का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। 

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 17.4, सुंदरनगर 17.7, भुंतर 14.3, कल्पा 10.2, ऊना 23.2, नाहन 23.7, केलांग 6.5, पालमपुर 20.5, सोलन 17.0, मनाली 12.3, कांगड़ा 21.8, मंडी 17.7, बिलासपुर 20.3, हमीरपुर 18.7, चंबा 17.4, जुब्बड़हट्टी 21.2, कुफरी 16.3, कुकुमसेरी 6.2, नारकंडा 12.8, रिकांगपिओ 13.5, सेऊबाग 13.0, धाैलाकुआं 24.2, बरठीं 18.7, कसाैली 22.7, पांवटा साहिब 28.0, सराहन 16.5, देहरा गोपीपुर  27.0, ताबो 9.2, सैंज 16.1 व बजाैरा में 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *