मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं की सुविधा के लिए संबंधित आरओ और एआरओ को प्रेषित किए जाने वाले अनांकित डाक मतपत्रों के आदान-प्रदान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राज्य में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में तैनात कर्मचारी प्रशिक्षण स्थलों पर स्थापित मतदाता सुविधा केंद्र पर 23 से 25 और 29 से 30 मई तक अपना मत डालेंगे। इसके अतिरिक्त ड्यूटी पर मौजूद अन्य कर्मचारी यानी पुलिस, एचआरटीसी भी अपना वोट डाल सकेंगे। ये सभी अपने कार्य स्थल पर संबंधित आरओ, एआरओ कार्यालय में अपना वोट डालेंगे। बुधवार को स्टेट क्लीयरिंग सेंटर पर 12,000 अनांकित डाक मतपत्रों का आदान-प्रदान किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं की सुविधा के लिए संबंधित आरओ और एआरओ को प्रेषित किए जाने वाले अनांकित डाक मतपत्रों के आदान-प्रदान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आवश्यक सेवा मतदाता भी 29 मई से पहले तीन निर्दिष्ट दिनों में अपने गृह विधानसभा क्षेत्रों में अपना वोट डालेंगे। वहीं, बुजुर्गों और दिव्यांगों ने 21 मई से मतदान शुरू कर दिया है। होम वोटिंग सुविधा के तहत उन्हें घर से ही मतदान की सुविधा दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि यह पहली बार है कि हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य में ऐसी प्रक्रिया अपनाई गई है। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि डाक मतपत्र समय पर सुविधा केंद्र तक पहुंचें। एक जून को मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत 2 जून को समस्त अंकित मतपत्रों का आदान-प्रदान फिर इसी क्लीयरिंग सेंटर पर किया जाएगा।
26 को दस जिलों में साइकिल रैली, मतदान के लिए करेंगे प्रेरित
साइकलिंग एसोसिएशन हिमाचल की ओर से लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के मकसद से 10 जिलों में साइकिल रैली करवाई जाएगी। रैली के माध्यम से लोगों को एक जून को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा। साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल के अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा और सचिव मोहित सूद ने बताया कि मतदाता उपस्थिति बढ़ाने, लोगों को वोट का महत्व बताने के लिए 26 मई को रैली निकाली जाएगी।
रैली राजधानी शिमला से शुरू हो कर कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन, लाहौल स्पीति, बिलासपुर, सिरमौर और हमीरपुर जिले को कवर करेगी। साइकलिस्ट 15 किमी लूप पैडल में शहर के चारों ओर घूमेंगे और लोगों को स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान करने को प्रेरित करेंगे। वहीं, मतदान का महत्व और आवश्यकता विषय पर प्रतियोगिताएं भी होंगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि मतदान का अधिकार लोकतंत्र की आधारशिला है। साइकिल रैली के माध्यम से यह संदेश सभी क्षेत्रों में नागरिकों तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है ताकि मतदाता को वोट की ताकत का सही से आभास हो। एसोसिएशन हिमाचल नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं और पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं को भी रैली में शामिल होने का आग्रह करती है। हर समुदाय, सरकारी, गैर सरकारी संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।