
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल के दौरे पर हैं। उन्होंने सबसे पहले सिरमौर के नाहन में रैली की। अब वह मंडी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “आज मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि पालमपुर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई थी|
वहां लिए गए फैसले ने इतिहास रच दिया. इसी सत्र में भाजपा ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का संकल्प लिया था यानी हिमाचल प्रदेश राम मंदिर निर्माण के संकल्प की भूमि है।”