हिमाचल में अब चार दिन लू का यलो अलर्ट, मतदान के दिन हल्की बारिश के आसार

हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 6 जिलों के लिए हीट वेव का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं, राजधानी शिमला में रविवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। 

Yellow alert of heat wave for four days in HP possibility of light rain on the day of voting

हिमाचल प्रदेश में अब चार दिन गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा। इस दौरान प्रदेश में लू चल सकती है। 31 मई को प्रदेश के मैदानी, मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। एक जून को मतदान के दिन प्रदेश में हल्की बारिश के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर सहित 6 जिलों के लिए हीट वेव का पूर्वानुमान जारी किया है। 27 से 30 मई तक शिमला, चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर सहित 10 जिलों में हीट वेव चलने का पूर्वानुमान है। रविवार को अधिकतम तापमान ऊना में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बिलासपुर में 42.9, धौलाकुआं में 42.8, बरठीं में 41.2, हमीरपुर में 42.1 और कांगड़ा में 40.2 डिग्री दर्ज हुआ। हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान रविवार को कुकुमसेरी में 7.6 और केलांग में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शिमला में रविवार सीजन का सबसे गर्म दिन, 30.6 डिग्री रहा तापमान
राजधानी में रविवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। रविवार को तापमान 30.6 डिग्री पहुंचा। यह औसत से 5 डिग्री अधिक है। शिमला का न्यूनतम तापमान भी 18.6 डिग्री के करीब रहा जो औसत से 3 डिग्री अधिक है। शिमला में सबसे अधिक तापमान 27 मई 2010 को 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *