# टूटीकंडी में पेड़ ढहने से दबी सड़क किनारे खड़ी कार, लगा जाम…

Shimla News Car parked on the roadside due to tree collapse in Tutikandi jammed

शिमला के टूटीकंडी में सड़क किनारे खड़ी टैक्सी कार पर चीड़ का एक पेड़ गिर गया।

शिमला के टूटीकंडी में रविवार सुबह चीड़ का एक पेड़ बाईपास सड़क पर ढह गया। इससे सड़क किनारे खड़ी टैक्सी नंबर की कार क्षतिग्रस्त हो गई। इससे करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। स्थानीय लोगों ने खुद ही पेड़ को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया।

स्थानीय लोगों के अनुसार यह पेड़ ढहने के कगार पर था। इसे काटने के लिए कई बार नगर निगम को शिकायत की थी, लेकिन चुनाव के चलते ट्री कमेटी का दौरा न होने के कारण अभी तक इसे नहीं काटा गया था। रविवार सुबह करीब 8:10 बजे अचानक यह पेड़ ढह गया। इससे कार दब गई, जबकि बिजली के दो खंभे भी टूट गए।

सूचना मिलने के बाद वार्ड पार्षद एवं उपमहापौर उमा कौशल भी मौके पर पहुंचीं। बिजली के खंभे टूटने से क्षेत्र में दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रही। उपमहापौर उमा कौशल ने कहा कि नए खंभे लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *