# जंगल की आग में घिरे 51 छात्र, प्रशासन ने सभी सुरक्षित निकाले…

Forest Fire 51 students surrounded by forest fire in Tara Devi

तारा देवी के जंगलों में लगी आग बुधवार रात स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण केंद्र के पास पहुंच गई। यहां पर पंजाब और हरियाणा के 161 छात्रों रुके थे। प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शोघी स्कूल पहुंचाया।

राजधानी के जंगलों में पिछले कई दिनों से भड़क रही आग अब रिहायशी भवनों तक पहुंच गई है। तारादेवी के जंगलों में लगी आग बुधवार रात स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण केंद्र के पास पहुंच गई। यहां पर पंजाब और हरियाणा के 161 छात्रों रुके थे। इनमें से सोनीपत और गुड़गांव 51 छात्रों को सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शोघी स्कूल पहुंचाया।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि शिमला और आसपास के क्षेत्रों में आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। गत दिवस तारा देवी के जंगलों में भी आग की घटना सामने आई थी। जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल आग पर काबू पाया गया बल्कि प्रशिक्षण संस्थान में रुके 51 छात्रों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया।

इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा की देखरेख में तहसीलदार ग्रामीण ऋषभ शर्मा को स्कूल में स्थानांतरित छात्रों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से गुरुवार को सभी छात्रों को गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *