हिमाचल में इस दिन से मौसम साफ रहने के आसार, धूप खिलने से और चढ़ेगा तापमान

Himachal Weather is expected to be clear  from this day, temperature will rise further due to sunshine

 प्रदेश के कुछ भागों में तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 

हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 10 जून से 13 जून तक राज्य के सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। धूप खिलने से तापमान और चढ़ने के आसार हैं। राज्य में 15 जून के बाद प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान है। आज शिमला सहित कई जगह हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली है। 

न्यूनतम तापमान 
शिमला में न्यूनतम तापमान 15.6, सुंदरनगर 21.4, भुंतर 16.5, कल्पा 9.0, धर्मशाला 20.2, ऊना 21.6, नाहन 25.5, केलांग 5.8, पालमपुर 17.0, सोलन 15.6, मनाली 12.1, कांगड़ा 21.4, मंडी 19.5, बिलासपनुर 22.8, हमीरपुर 20.7, चंबा 19.2, डलहौजी 10.9, जुब्बड़हट्टी 18.8, कुफरी 12.7, कुकुमसेरी 5.9, नारकंडा 10.5, भरमौर 14.0, रिकांगपिओ 12.2, धाैलाकुआं 23.2, बरठीं 20.2, कसौली 22.3, पांवटा साहिब 28.0, देहरा गोपीपुर 26.0, मशोबरा 14.8, नेरी 20.3, सैंज 16.4, व बजौर में 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

जून के पहले छह दिन में सामान्य से 45 फीसदी अधिक बारिश
प्रदेश में 1 से 6 जून के दौरान सामान्य से 45 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई। इस अवधि में 10.8 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। एक से छह जून के बीच 15.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। कांगड़ा, मंडी, शिमला और ऊना जिला में सामान्य से कम बारिश हुई। कांगड़ा में सामान्य से 17 फीसदी, मंडी में तीन, शिमला में 28 और ऊना में 15 फीसदी कम बारिश हुई। जिला बिलासपुर में सामान्य से 130, चंबा में 31, हमीरपुर में चार, किन्नौर में 57, कुल्लू में 28, लाहौल-स्पीति में 219, सिरमौर में 69 और सोलन में 59 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई।

कहां कितना अधिकतम तापमान(डिग्री सेल्सियस में)
नेरी 40.7
धौलाकुआं 40.0
ऊना 39.1
बिलासपुर 39.9
हमीरपुर 38.0
चंबा 37.0
कांगड़ा 37.4
बरठीं 36.9
धर्मशाला 32.7
भुंतर 34.5
मंडी 36.0
सुंदरनगर 37.4
शिमला 28.0
सोलन 33.1
रिकांगपिओ 30.0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *