देश के सबसे लंबे रूट पर नौ माह बाद दौड़ेगी दिल्ली-लेह बस, बर्फीली वादियां निहार सकेंगे पर्यटक

Delhi-Leh bus will run on the country's longest route after nine months from June 11

देश के सबसे लंबे (1026 किलोमीटर) रूट दिल्ली से लेह का बस में सफर करने के लिए तैयार हो जाइये। लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा 11 जून से शुरू होने जा रही है। सड़क बस के लिए उपयुक्त है। ऐसे में निगम ने नौ माह बाद सामरिक महत्व के मार्ग से बस चलाने की तैयारी पूरी कर दी है। पर्यटक केलांग से लेकर लेह तक बर्फ से लदे चार दर्रों को पार करेंगे और बर्फीली वादियों को निहार सकेंगे। बस में यात्री लेह से दिल्ली 1026 किमी का सफर मात्र 1740 रुपये में कर सकेंगे और सुहाना सफर करीब 30 घंटे का होगा।

इस दौरान यात्री दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के साथ लेह-लदाख घूम सकेंगे। यात्रियों को बारालाचा (16,500), नकिल्ला (15,547), तंगलांगला (17,480) और लाचुंगदर्रा (16,616) फुट ऊंचे दर्रे की खूबसूरत वादियां लुभाएंगी। बीआरओ की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद निगम 11 जून को बस रवाना करेगा।

अब दिल्ली से दोपहर सवा 12 बजे चलेगी बस
सुबह 5:00 बजे बस केलांग बस अड्डे से लेह के लिए रवाना होगी और लेह से अगली सुबह 5:00 बजे केलांग-मनाली-चंडीगढ़ होकर दिल्ली जाएगी। निगम ने अब दिल्ली के समय में भी बदलाव कर दिया है। अब दिल्ली से दोपहर बाद 2:30 बजे के बजाय 2:15 घंटे पहले चलेगी। इसके अलावा यह बस अब केलांग में भी नहीं रुकेगी और मात्र 30 मिनट रुकने के बाद चालक को बदलकर लेह के लिए सीधी भेजा जाएगा।

11 जून सुबह 5:00 बजे बस केलांग से लेह के लिए चलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए बस सेवा के दिल्ली से प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। यह बस अब केलांग में रात्रि ठहराव नहीं करेगी। नई समयसारिणी के अनुसार अब यह बस दिल्ली से दोपहर 12:15 बजे तथा चंडीगढ़ से शाम को 6:10 पर चलकर सुबह 5:00 बजे तक केलांग पहुंच जाएगी। आधा घंटा रुकने के बाद 5:30 पर लेह के लिए रवाना होगी। -उमेश शर्मा, कार्यकारी क्षेत्रीय प्रबंधक, एचआरटीसी केलांग डिपो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *