
हिमाचल में अब बीएड के प्रति छात्रों का रुझान लगातार कम हो रहा है। एचपीयू से संबद्ध 52 निजी और 2 सरकारी बीएड संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के लिए महज 11,506 आवेदन आए हैं। जो पिछले सत्र के मुकाबले लगभग आधे हैं।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संबद्ध 52 निजी और 2 सरकारी बीएड संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के लिए महज 11,506 आवेदन आए हैंं। यह आंकड़ा पिछले सत्र के मुकाबले लगभग आधा रह गया है। हालांकि, विवि से संबद्ध 18 कॉलेज इस बार कम भी हुए हैं। बावजूद शेष रहे 54 कॉलेजों के लिए यह आवेदन कम हैं। इन कॉलेजों में बीएड की 5,450 सीटें भरी जानी हैं। एचपीयू ने बीस जून को शैक्षणिक सत्र 2024-26 के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए जिलावार आवेदनों की संख्या को देखते हुए बनाए गए केंद्रों और अपीयर होने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी जारी कर दी है।
विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल की ओर से जारी की गई केंद्रों की सूची के अनुसार 33 परीक्षा केंद्रों में 11,506 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। इनको जल्द ऑनलाइन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा संचालन के लिए तैयारियां की जा रही हैं। परीक्षा सभी केंद्रों में 20 जून को सुबह 11:00 बजे होगी। उन्होंने माना कि इस बार आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम हुई है। विद्यार्थियों का रुझान कम हुआ है।
मंडी, कुल्लू से 1,491 ने किया आवेदन
विवि को मिले इन आवेदनों में 1,491 आवेदनकर्ता मंडी और कुल्लू जिले से हैं। ये दोनों जिले सरदार पटेल विवि मंडी में आते हैं। इसलिए इन छात्रों को अपने जिला के बीएड कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए पटेल यूनिवर्सिटी की बीएड प्रवेश प्रक्रिया के लिए भी अलग से आवेदन करना पड़ेगा। इन्हें दो बार फीस और दो बार परीक्षा भी देनी पड़ेगी। एचपीयू ने इन जिलों के आवेदनकर्ताओं के लिए मंडी और कुल्लू, सुंदरनगर, सरकाघाट में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं।
परीक्षा के लिए बनाए 33 केंद्र
एचपीयू परिसर में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इनमें डॉ. आंबेडकर भवन में 380, विधि विभाग में 420, गांधी भवन में 200, साइंस ब्लॉक में 220, नेता जी सुभाष चंद्र बोस भवन में 300, स्वामी विवेकानंद भवन में 454, डिग्री कॉलेज अंब में 246, बिलासपुर में 503, चंबा में 428, सेंटर टू में 400, डब्लू आरएस डिग्री कॉलेज देहरी कांगड़ा में 109, सेंटर धर्मशाला में 677 परीक्षार्थी अपीयर होंगे। धर्मशाला डिग्री कॉलेज में 300, घुमारवीं में 175, हमीरपुर में 545, सेंटर टू में 545, जोगिंद्रनगर में 244, डीएवी कॉलेज कांगड़ा में 400, सेंटर टू में 409, कुल्लू में 437, डिग्री कॉलेज मंडी सेंटर एक में 300, सेंटर दो में 337, डिग्री कॉलेज नादौन में 196, सिरमौर में 500, संस्कृत कॉलेज नाहन सिरमौर में 187, नूरपुर कांगड़ा में 296, पालमपुर कांगड़ा कॉलेज में 413, रामपुर बुशहर में 290, डिग्री कॉलेज सरकाघाट मंडी में 176, सोलन में 400, संस्कृत कॉलेज सोलन में 306, एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर मंडी में 241 और डिग्री कॉलेज ऊना में 469 विद्यार्थी बीएड प्रवेश परीक्षा देंगे।