मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए 23 जून तक आवेदन, यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

Himachal News Application for Medha Protsahan Yojana till June 23 apply online

उच्च शिक्षा विभाग ने वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए शैक्षणिक सत्र-2023-2024 के आधार पर मेधा प्रोत्साहन योजना में 23 जून तक मेधावी विद्यार्थियों से आवेदन मांगे हैं। निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश और प्रदेश के बाहर के पात्र संस्थानों से सीएलएटी, नीट, आईआईटी-जेई-एएफएमसी, एनडीए, यूपीएससी, एसएससी बैंकिंग और इंश्योरेंस, रेलवे जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए अधिकतम एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 12वीं कक्षा स्तर के 280 अभ्यर्थियों और स्नातक स्तर के 120 अभ्यर्थियों का इस योजना में मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा तक के इच्छुक विद्यार्थी योजना का लाभ उठाने के लिए संबंधित जिला के उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा के पास डाक या ईमेल के माध्यम से और स्नातक स्तर के छात्र-छात्राएं अपना आवेदन पत्र पीडीएफ फॉरमेट में अतिरिक्त या संयुक्त निदेशक (महाविद्यालय) शिक्षा निदेशालय के पास डाक की ओर से या ई-मेल medha.protsahan@gov.in पर 23 जून तक कर सकते हैं।

इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदन अमान्य होंगे। उन्होंने कहा कि एक ई-मेल से केवल एक आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा। योजना से संबंधित अधिक जानकारी शिक्षा निदेशक उच्चतर हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट www.education.hp.gov.in पर उपलब्ध है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *