दिनांक 17.02.2024 को पुलिस थाना अर्की में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी गांव शियुरी, डा0 बातल, तहसील अर्की जिला सोलन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सुबह के समय जब यह सोकर उठी तो इनकी बहू ने इन्हें बतलाया कि साथ वाले कमरे का ताला टुटा हुआ है तथा कमरे के अन्दर सामान इधर उधऱ बिखरा पड़ा है तथा घर के अन्दर रखी अलमारी का लॉकर भी टुटा है। जब इन्होनें अलमारी व घर के अन्दर रखे संदूक को चैक किया तो इनमें रखे सोना/चांदी के गहने जिनकी कुल कीमत 1,88,000/- रुपये है , गायब पाये। जिस पर थाना अर्की में चोरी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । जिला सोलन के धर्मपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों में सलिंप्त एक गिरोह को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया गया था ।इस गिरोह के सदस्य न्यायिक हिरासत रिमांड पर है । थाना अर्की की पुलिस टीम ने दिनांक 13.06.2024 को वारदात में सलिंप्त एक आरोपी सागर उर्फ गरेवी पुत्र गुरमेल सिंह निवासी नजद रेलवे स्टेशन पनौली जिला रोपड़ पंजाब उम्र 36 साल को न्यायिक हिरासत से उपरोक्त अभियोग में ट्रांसफर करके गिरफ़्तार किया है ।
जांच के दौरान पाया गया कि यह आदतन अपराधी है तथा इसके विरुद्ध जिला सोलन के थाना धर्मपुर में 02 , पुलिस जिला बद्दी के थाना नालागढ में 03 व रामशहर थाना में 01 तथा जिला कांगड़ा के देहरा थाना में लुटपाट का 01 अभियोग (कुल 07 अभियोग) दर्ज हैं।इन मामलों में इस आरोपी ने अपने साथियों के साथ करीब 12 लाख रुपये के गहने व नकदी चुराये थे ।अभियोग का अन्वेषण जारी है।